Description
भय का भूत सभी को दिखता है
बच्चों ! अनजानी चीजें हमें डराती हैं. इस से हम भयभीत होते हैं. इसलिए उन से डर लगता है. यही डर हमें ‘भय का भूत’ लगने लगता है. भूत हमारा वहम होता हैं. कभीकभी हम, हमारी छाया से डर जाते हैं. वही हमारे लिए भूत हो जाती है.
तब सवाल उठता है कि भूत होतेक क्या हैं? इस का जवाब हमारे पास नहीं हैं. इस को हम ने ‘कांव-कांव के भूत’ में समझाने की कोशिश की है. जो चीज हमें दिखाई नहीं देती हैं, उस से हम डरते हैं तो वह हमारे लिए भूत हो जाती है.
आप दौड़ लगा रहे हो और पीछे से छमछम की आवाज आने लगती है. आप को लगता है कि भूत या चूड़ैल आप के पीछे पड़ गई है. आप भय से भागने लगते हैं. वह भूत या चूड़ैल भी तेजी से आप के पीछे आने लगती है. तब आप भय से घबरा जाते हैं. मगर, जब रूक कर शांति से सोचते हैं तब पता चलता है कि वह जेब में रखी हुई चाबी के घुंघरी की आवाज थी. जिसे आप चूड़ैल की पायल समझ कर डर गए थे.
ऐसा हरेक के साथ होता हैं. भय से हमारे सोचनेसमझने की शक्ति क्षीण हो जाती हैं. इसलिए कहते हैं कि भयभीत नहीं होना चाहिए. अन्यथा दिमाग काम करना बंद कर देता हैं.
इस संग्रह की कहानियों में हम ने ऐसी ही कहानियों और उन की तरकीबों को सम्मिलित किया हैं, जिस के द्वारा हम आप को कुछ न कुछ तरकीबें सिखाना चाहते हैं. ताकि आप उन तरकीबों को सीख कर अपने जीवन में कुछ नयापन और निडरता ला सकें. आशा है आप को हमारा यह प्रयास अच्छा लगेगा. हम चाहेंगे कि आप हमें इस संग्रह में सम्मिलित कहानियों के बारे में हमें जरूर लिखें. इस से हमें भविष्य में ओर बेहतर कहानियां लिखने में मदद मिलेगी.
आप के रचनाकार अंकल को फोन अवश्य कीजिएगा.
ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’
पोस्ट ऑफिस के पास, रतनगढ़,
जिला- नीमच-458226 (मप्र)
8827985775, 9424079675
नाम – ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश'
जन्म तिथि – 26 जनवरी 1965
जन्म स्थान -- भानपुरा, जिला-मंदसौर (मप्र)
शैक्षिक योग्यता – पांच विषय में स्नातकोत्तर, कंप्यूटर प्रशिक्षण में प्रमाण पत्र, सीडब्ल्यूएसएन डिप्लोमा में प्रथम, लेख रचना, कहानी कला, पत्रकारिता और पत्रिका संचालन में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम पूर्ण।
माता पिता -- श्रीमती सुशीला केशवराम क्षत्रिय
प्रकाशित पुस्तक कृतियों का विवरण ( पुस्तक का नाम, विधा, प्रकाशन वर्ष व पृष्ठ संख्या ) –
पुरस्कृत व सम्मानित पुस्तक / पुस्तकें --1- बच्चों! सुनो कहानी ( मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश सरकार, भोपाल का श्री हरकृष्ण देवसरे पुरस्कार ₹51000 सन 2018, डॉ श्रीप्रसाद स्मृति बाल साहित्य सम्मान 2023 ) 2- रोचक विज्ञान कथाएं (आचार्य रतनलाल विद्यानुग स्मृति अखिल भारतीय बालसाहित्य प्रतियोगिता में शब्द निष्ठा सम्मान 2019, महाराजा सूरजमल बाल साहित्य सम्मान 2023, पंडित हरप्रसाद पाठक बाल साहित्य सम्मान 2023, इस पुस्तक पर तीन पुरस्कार प्राप्त।)
प्राप्त प्रमुख / विशिष्ट सम्मानों की सूची –
●इंद्रदेवसिंह इंद्र बालसाहित्य सम्मान-2017, ●स्वतंत्रता सैनानी ओंकारलाल शास्त्री सम्मान-2017, ●बालशौरि रेड्डी बालसाहित्य सम्मान- 2015, ●विकास खंड स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में द्वितीय 2017, ●लघुकथा में जयविजय सम्मान-2015 प्राप्त, ●काव्य रंगोली साहित्य भूषण सम्मान- 2017 प्राप्त, ●26 जनवरी 2018 को नगर पंचायत रतनगढ़ द्वारा _वरिष्ठ साहित्यकार_ सम्मान 2018, ●सोमवंशीय क्षत्रिय समाज इंदौर द्वारा _क्षत्रिय गौरव_ सम्मान 2018, ● नेपाल में _वरिष्ठ साहित्य साधक_ सम्मान 2018, ●मेघालय के राज्यपाल के हाथों _महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान_-2018 प्राप्त, ●बालसाहित्य संस्थान उत्तराखंड द्वारा अखिल भारतीय राजेंद्रसिंह विष्ट स्मृति सम्मान बालकहानी प्रतियोगिता 2018 में तृतीय स्थान का सम्मान प्राप्त, ●नेपाल-भारत साहित्य सेतु सम्मान- २०१८, ●नेपाल-भारत अंतरराष्ट्रीय रत्न सम्मान- २०१८ (बीरगंज नेपाल) में प्राप्त . ●मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा *रजत-पदक* से सम्मानित। ● क्रान्तिधरा अंतरराष्ट्रीय साहित्य साधक सम्मान-2019 से सम्मानित। ●आचार्य रतनलाल विद्यानुग स्मृति अखिल भारतीय बालसाहित्य प्रतियोगिता में शब्द निष्ठा सम्मान 2019 ●साहित्य मंडल श्री नाथद्वारा द्वारा राष्ट्रीय बाल साहित्य समारोह 2020 में श्रीभगवतीप्रसाद देवपुरा बालसाहित्य भूषण सम्मान ●रघुनाथ प्रसाद विकल शिखर सम्मान- 2023 ●डॉ हरिकृष्ण देवसरे बाल साहित्य सम्मान-2018 अकादमी भोपाल द्वारा रुपए 51000 का पुरस्कार से सम्मानित।
मोबाइल नंबर- 8827985775, व्हाट्सएप- 8827985775, ई मेल --opkkshatriya@gmail.com
अन्य विवरण -- 36 साल तक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच अध्यापन-अध्यापन करते हुए "शब्दों की चाय" वर्तनी सिखाने की एक विधि की खोज एवं उसका सफल प्रयोग, शिशु शिक्षा केंद्र का मास्टर ट्रेनर, विकलांग बच्चों को पढ़ाने में प्रशिक्षित, कई सालों तक शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। 150 से अधिक बाल कहानियों का 8 भाषा में अनुवाद 1120 अंकों में प्रकाशन। पश्चिम बंगाल के पाठ्यक्रम में कहानी, सरस्वती प्रकाशन द्वारा निजी स्कूल के पाठ्यक्रम में कहानी, एनसीईआरटी नई दिल्ली की शिक्षक प्रशिक्षक मार्गदर्शिका में छोटी कहानी प्रकाशित। 122 से अधिक ईबुक प्रकाशित- इसमें से अनेक ईबुक का अन्य भाषाओं में अनुवाद प्रकाशित।