सम्पादक का संक्षिप्त परिचय
• नाम-डा.दिनेश पाठक ‘शशि’
• जन्म- 10 जुलाई 1957 ई.
• शिक्षा- विद्युत इंजीनियरिंग, एम.ए.(हिन्दी), पी-एच.डी.
• प्रकाशन- कहानी, व्यंग्य, लघुकथा, नाटक, निबन्ध, जीवनी, बालकहानी, बाल उपन्यास, बाल काव्य, बाल आलेख, बाल साहित्य समालोचना, कहानी, व्यंग्य, लघुकथा, नाटक, निबन्ध, जीवनी आदि की 41 पुस्तकें प्रकाशित एवं 17 पुस्तक और 11 पत्र-पत्रिकाओं का संपादन कार्य (कुल 58 पुस्तकें)।
• देश-विदेश की पत्र-पत्रिकाओं में सन् 1975 से कहानी, बाल कहानी, लघुकथा, समीक्षा, व्यंग्य एवं आलेखों का प्रकाशन एवं सन् 1980 से आकाशवाणी व दूरदर्शन से रचनाओं का प्रसारण।
• 3 बाल कहानियाँ कक्षा-1,2 व 6 के हिन्दी पाठ्यक्रम में शामिल।
• एक बाल कहानी पर शार्ट फिल्म का निर्माण हुआ है।
व्यंक्तित्व पर शोध- सन् 2009 में एक शोध हो चुका है, तीन शोध व दो लघु शोध हो रहे हैं।
पुरस्कार –भारत सरकार के प्रेमचंद एवं लाल बहादुर शास्त्री पुरस्कार तथा उ.प्र.हिन्दी संस्थान लखनऊ के बाल साहित्य के सर्वोच्च सम्मान -‘बाल साहित्य भारती’ पुरस्कार (पुरस्कार राशि ढाई लाख रुपये) मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी का गजानन माधव मुक्तिबोध पुरस्कार (पुरस्कार राशि- एक लाख रुपये) उ.प्र.हिन्दी संस्थान लखनऊ के अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान एवं श्रीधर पाठक-नामित पुरस्कार सहित तीन दर्जन से अधिक संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत/सम्मानित।
• सचिव- पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति मथुरा
• संरक्षक- बाल किरण द्वैमासिक पत्रिका, बस्ती(उ.प्र.) जनवरी-2024 से
• सम्प्रति- रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर पद से जुलाई-2017 में सेवा निवृत्त
• गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा सलाहकार समिति के लिए चयनित।