डॉ. मुकेश कुमार शर्मा का जन्म झुंझुनू जिले के खेतड़ी कस्बे में एक सामान्य परिवार में सन 1977 में हुआ। डॉ. शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कस्बे के ही राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्राप्त की। उन्होंने महाराजा कॉलेज, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से विज्ञान विषय में स्नातक की डिग्री सन 1998 में प्राप्त की है। डॉ. शर्मा ने 2000 और 2006 में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से भूगोल में मास्टर डिग्री और पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। डॉ. शर्मा को 2021 में "अमेरिकन जर्नल ऑफ़ एनवायर्नमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग" में बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। डॉ शर्मा ने अभी तक कुल 100 से अधिक शोध पत्र और पुस्तकें लिखी हैं। डॉ. शर्मा ने भारत के अलावा अमेरिका, तुर्की, इंडोनेशिया, अजरबेजान, इटली, पाकिस्तान, मिस्र आदि देशों में शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रस्तुत किये है। डॉ. मुकेश कुमार शर्मा तथा डॉ. रविन्द्र कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से विश्व का सबसे बड़ा शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया है। साथ ही दोनों के सयुंक्त शोध कार्य को दक्षिण अफ़्रीकी सरकार द्वारा मान्यता प्रदान करके पेटेंट किया गया है। वर्तमान में डॉ. शर्मा एस.एस. जैन सुबोध पी. जी. कॉलेज, जयपुर राजस्थान, में भूगोल विभाग में सहायक आचार्य पद पर कार्यरत हैं तथा इनके निर्देशन में 15 से अधिक शोधार्थियों ने अपना शोध कार्य पूर्ण किया है।
कृषि भूगोल
डॉ. संदीप जांगिड़, डॉ. मुकेश कुमार शर्मा, डॉ. ...
Shop with confidence
Safe and secured checkout, payments powered by Razorpay. Pay with Credit/Debit Cards, Net Banking, Wallets, UPI or via bank account transfer and Cheque/DD.
Payment Option FAQs.