डॉ. सपना चौहान का जन्म 3 मई, 1983 में अपने ननिहाल छापर जिला चूरू में हुआ। इनके पूजनीय पिताजी श्री जगदीश प्रसाद चौहान (अध्यापक) एवं माताजी श्रीमती पुष्पा देवी चौहान वर्तमान में नलियाबास, सुजानगढ़, जिला चूरू में निवास करते हैं। डॉ. सपना चौहान को राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर ने सन् 2017 में इनके शोध प्रबंध खेतड़ी ठिकाने की प्रशासनिक एवं आर्थिक व्यवस्था (18वीं शताब्दी मध्य से 20वीं शताब्दी मध्य तक) पर डॉक्टर ऑव् फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की। इनके अब तक खेतड़ी ठिकाने पर तेरह आर्टिकल अन्तर्राष्ट्रीय शोधजर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। अनेक राष्ट्रीय संगोष्ठियों में वे अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर चुकी हैं। इन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा सन् 2019 में उत्तीर्ण की है। इन्होंने इतिहास, सामाजिक कार्य, राजस्थानी शास्त्र एवं शिक्षा शास्त्र विषयों में प्रथम श्रेणी से स्नातकोत्तर उपाधियाँ प्राप्त की हैं। इन्होंने कंप्यूटर अनुप्रयोग में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी प्राप्त किया है। डॉ. सपना चौहान को राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी द्वारा राजस्थानी शास्त्र विषय के स्नातकोत्तर में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा चुका है। इन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र, खेतड़ी में 10 वर्षों तक समन्वयक के पद पर कार्य किया है। इनको दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ एवम् सराहनीय कार्य किए जाने पर सन् 2017 में क्षेत्रीय निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र, जयपुर एवं सन् 2019 में उपजिला कलेक्टर खेतड़ी (झुंझुनू) द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इनको भारत सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद् (शिक्षा मंत्रालय) द्वारा उल्लेखनीय कार्य के लिए सन् 2021 में प्रसंशा पत्र प्रदान किया गया है। वर्तमान में डॉ. सपना चौहान राजकीय महाविद्यालय, बुहाना में सहायक आचार्य (VSY) के पद पर इतिहास विषय में अध्यापन कार्य करवा रही हैं।
Safe and secured checkout, payments powered by Razorpay. Pay with Credit/Debit Cards, Net Banking, Wallets, UPI or via bank account transfer and Cheque/DD.
Payment Option FAQs.