You can access the distribution details by navigating to My Print Books(POD) > Distribution
पुस्तक के बारें में अति विस्तार से अवगत करने की आवश्यकता नहीं है। यह पुस्तक कुछ चुनिंदा कहानियों का संकलन है चूँकि कहानियां समाज और साहित्य की अमूल्य धरोहर समझी जाती है जो समय और स्थान को न केवल परिभाषित करती है अपितु उसे एक नए मोड़ पर पहुंचाकर एक नए रंग में भविष्य की स्वरूपलेखा का निर्माण भी करती है। कहानियां अजीबों - गरीब हो सकती है किन्तु उन सभी का उद्श्य पाठक को परिमल मनोरंजन प्रदान करने के साथ-साथ उसकी जिज्ञासा जो ज्ञान के प्रति रही है उस अग्नि को भी शांत करने के साथ-साथ उसे प्रगाढ़ता एवं गंभीरता प्रदान करना भी रहा है। इस पुस्तक में कुछ ऐसी ही नवीन, नव-प्रकृति की एवं अतीत में झांकती सी कहानियों का संग्रह करके पाठको की प्रबुद्धता के समक्ष परखने के लिए उपस्थित किया है। बहुत अधिक गहराई में भी न जाते हुए, कुछ ही अल्फाजों में बता देना अर्थपूर्ण होगा कि इस पुस्तक की कहानियां पाठको को स्वयं के प्रतिबिम्ब से परिचय करवाने के माध्यम के रूप में उभरने के प्रयास के रूप में प्रकट हुयी है जो निसंदेह आज के दौर के साहित्य को हमारे पूर्वजों की लेखनी के संदर्भ में एक नयी दिशा देने का महत्वपूर्ण प्रयास करती है।
Great Book I have ever read
Thank you so much for writing this book because it has a lot of knowledgeable stories that never read before.