You can access the distribution details by navigating to My Print Books(POD) > Distribution
सम्भावना कविता संग्रह सन 2018 में प्रकाशित हुआ था । इस कविता संग्रह को दैनिक जागरण व लमही द्वरा सन 2018 में प्रकाशित श्रेष्ठ साहित्यिक पुस्तकों में शामिल किया गया है । इस पुस्तक की समीक्षा लिखते हुये अमर उजाला ने इसे "कुछ नया तो है" माना है ।
यह पुस्तक साहित्य जगत में लगातार सराही जा रही है और नित नए आयाम स्थापित कर रही है । पुस्तक का अग्रेजी में अनुवाद हो चुका है जो 'Possibility' के नाम से किंडल पर पूरे विश्व में उपलब्ध है । यह घटना हिन्दी साहित्य जगत के लिए नई घटना के रूप में सामने आई है । अधिकांशत: हम लोग अग्रेजी से हिन्दी में अनुदित पुस्तकें ही पढ़ते हैं या उन पुस्तकों के ही बारे में जानते - सुनते हैं । हिन्दी लेखक जो अग्रेजी में लिखते हैं वे मूलत; अग्रेजी पुस्तक लिखते हैं और हम उन पुस्तकों के अग्रेजी से हिन्दी में हुये अनुवाद पढ़ते हैं ।
इसके विपरीत यह पुस्तक हिन्दी भाषा में लिखी गई है और इस पुस्तक का अग्रेजी अनुवाद हुआ है जो विदेशों में बहुत पसंद किया जा रहा है ।इस पुस्तके के कुछ खास अंशों का उर्दू में भी अनुवाद भी हो रहा है ।
इस पुस्तक के बारे में जितना लिखें कम है
वाकई पुस्तक को अमर उजाला और दैनिक जागरण ने श्रेष्ठ साहित्यिक पुस्तक के रूप में इसे रेट किया है तो यह उचित ही है ।
एक एक कविता जीवन को बदल कर रख देने की ताकत रखती है ।
मुझे लगता है यह किताब सभी को कम से कम एक बार जरूर पढ़नी चाहिए ।