You can access the distribution details by navigating to My Print Books(POD) > Distribution
मुझे गर्व है कि किंडल पर ई बुक के रूप में प्रकाशित होंने के एक वर्ष के भीतर यह पुस्तक किंडल द्वारा पापुलर ई बुक कैटेगरी में चुनी गई - 27 अप्रैल से 3 मई 2020 । मैं अपने सभी पाठकों को इसके लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ ।
आज कविता हर जगह संघर्ष करती प्रतीत होती है । वर्तमान युग के पाठक कविता पढ़ना एक कष्टकर कार्य समझते हैं । उन्हें कविता के भीतर से कुछ मिल पाने की आशा बहुत कम होती है । ऐसा सामान्यतः कविता के फ्रेमवर्क बौद्धिक व भावनात्मक धरातल पर दुरूहता या कभी कभी पाठक की रचना के साथ साम्यता के अभाव में होता है । इसके विपरीत मैं अपने कुछ पाठकों के विचार प्रस्तुत कर रहा हूँ जिन्होने मेरी रचनाएँ पढ़ी और अपनी प्रातिक्रिया प्रदान की । मैं अपने सभी प्रशंसकों का हृदय से आभार भी व्यक्त करता हूँ और प्रातिक्रिया...
सचमुच पढ़ने लायक पुस्तक है
पुस्तक की कवितायें लीक से हट कर हैं । कहीं भी पढ़ते समय यह नहीं लगता कि पुरानी स्टाईल की कोई बात पढ़ रहे हैं । किसी ताजे हवा के...