You can access the distribution details by navigating to My Print Books(POD) > Distribution
अक्टूबर रात 11 बजे , एक 24 साल का लड़का गायब हो जाता है। विक्रांत । विक्रांत एक अमीर घर का लड़का था । उसके पिताजी एक पॉलिटीशियन थे । जिनका नाम था महेश गौड। विक्रांत की फैमिली पुणे में रहती थी । विक्रांत ने बि.टेक की पढ़ाई कर रखी थी । और वो काफी अमीर घर से था उसकी एक गर्लफ्रेंड भी थी जिसका नाम था रवीना । उसके कुछ जिगरी दोस्त भी थे जिनके साथ वो शराब पीता और नशे करता था । उनके साथ वो रोज रात क्लब में पार्टी करने भी जाता था । कभी अपनी गर्लफ्रेंड को लेके तो कभी सिर्फ अपने दोस्तों के साथ । उसके तीन दोस्त थे । परवीन ,आदित्य,अमन जिनके साथ वो रोज रोज शराब पीने जाता । अय्याशी की आदत उसका कम उम्र से लग गई थी । मगर उसके पिता उसको खूब समझते थे । विक्रांत के आए दिन किसी न किसी से मार पीटाई हो जाती थी । उसके पिता नेता थे । और उनके बेटे पे रोज कोई न कोई केस दर्ज होता था जिसके चलते उनको काफी दिक्कत होती थी । मीडिया भी हमेशा उनके आगे पीछे होती थी । नेता के जीवन में ये सब आम बात होती है । मगर उनका चरित्र अच्छा दिखना बहुत जरूरी होता है । महेश भी विक्रांत को समझा समझा के थक गए थे । उनकी पत्नी जिसका नाम सुजल था वो भी काफी अमीर घराने से थी । उनको भी अय्याशी की आदत थी । महेश ने उनके पैसे के चलते उनसे शादी रचाई थी । वो सुजल को भी विक्रांत को समझने को कहते थे । क्योंकि आगे चलके विक्रांत को भी चुनाव लड़ना था । मगर सुजल हमेशा विक्रांत की साथ देती थी ।
बोलती थी अगर विक्रांत अभी अपनी जवानी नहीं जाएगा तो क्या बुढ़ापे में जिएगा।
एक दिन विक्रांत अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से कही जा रहा था अचानक एक गाड़ी से उसकी टकर हो जाती है ।
Best book
Best story book every story has different and awesome, character are too good