You can access the distribution details by navigating to My Print Books(POD) > Distribution
वर्तमान शैक्षिक परिप्रेक्ष्य में वाणिज्य शिक्षा (Commerce Education) केवल एक विषय न रहकर आर्थिक, सामाजिक और व्यवसायिक जगत से जुड़ने का सशक्त माध्यम बन चुकी है। वाणिज्य विषय विद्यार्थियों में व्यवसायिक कौशल, आर्थिक समझ और उद्यमशीलता की भावना विकसित करता है, जो 21वीं सदी के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ऐसे में बी.एड. पाठ्यक्रम के अंतर्गत वाणिज्य शिक्षण का अध्ययन शिक्षकों को इस दिशा में सक्षम बनाता है कि वे भावी विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान न देकर, उन्हें जीवनोपयोगी व्यावसायिक दक्षताओं से भी सुसज्जित करें।
यह पुस्तक “वाणिज्य शिक्षण” बी.एड. पाठ्यक्रम के छात्रों एवं नवोदित शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए एक मार्गदर्शिका के रूप में तैयार की गई है। इसमें वाणिज्य शिक्षण की अवधारणा, उद्देश्य, सिद्धांत, शिक्षण विधियाँ, पाठ योजना निर्माण, मूल्यांकन तकनीक तथा अधिगम के नवीनतम नवाचारों को सरल भाषा एवं व्यवहारिक उदाहरणों सहित प्रस्तुत किया गया है।शिक्षण में गुणवत्ता और नवाचार की दृष्टि से यह आवश्यक है कि वाणिज्य शिक्षकों को न केवल विषयवस्तु की जानकारी हो, बल्कि वे शिक्षण कौशल, शिक्षण अधिगम सिद्धांतों और मूल्यांकन विधियों में भी दक्ष हों। यह पुस्तक इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है ताकि पाठक विषय को समझने के साथ-साथ सिखाने की विधा में भी पारंगत हो सकें।पुस्तक के निर्माण में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा निर्धारित नवीनतम पाठ्यक्रम को आधार बनाया गया है, साथ ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के अनुरूप कौशल आधारित एवं समग्र विकास को केंद्र में रखा गया है।
इस पुस्तक के लेखन में मुझे जिन विशेषज्ञों एवं शिक्षाविदों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, उनके प्रति मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। विशेष रूप से मेरे मार्गदर्शकों द्वारा दिए गए सुझावों ने विषयवस्तु को स्पष्ट, सुसंगत और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बनाने में अत्यंत सहायक भूमिका निभाई है।
यदि भूलवश इस पुस्तक में किसी प्रकार की कोई त्रुटि रह गई हो तो आप कृपया हमें अवश्य अवगत कराएं। आपके सुझाव एवं मार्गदर्शन हमारे लिए सदैव मूल्यवान रहेंगे, और हम आपके प्रति सदा आभारी रहेंगे।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह पुस्तक बी.एड. पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों, नवप्रशिक्षित शिक्षकों, वाणिज्य विषय के शोधार्थियों एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी पाठकों के लिए एक प्रेरक, ज्ञानवर्धक एवं व्यवहारिक साधन सिद्ध होगी।
Currently there are no reviews available for this book.
Be the first one to write a review for the book वाणिज्य शिक्षण [Pedagogy of Commerce].