You can access the distribution details by navigating to My Print Books(POD) > Distribution
कोरोना वायरस (COVID 19) के संक्रमण ने वैश्विक महामारी (PANDEMIC) का रूप ले लिया था, पूरा विश्व
त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा था, अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। इसके
संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए विश्व के हर देश की सरकार ने अपने-अपने देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी
थी, हमारे देश में भी लॉकडाउन लगा दिया गया था।
कहते हैं विपत्तियाँ अवसर प्रदान करती है। मैं अबतक काफी व्यस्त था, जीवन संघर्ष में परेशान
रहा, कभी अपने बारे में सोच नहीं पाया, अपने से बात भी नहीं कर पाया, परन्तु यह लॉकडाउन-आत्मचिंतन,
आत्मदर्शन एवं अपने से बात करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा था।
मेरी जीवन यात्रा में फर्श से अर्श तक पहुँचने की कथा है। शून्य से प्रारंभ कर संघर्ष करते हुए
परिवार के साथ बच्चों की परवरिश, शारीरिक व्याधि एवं सरकारी सेवा के अवरोधों को पार कर आज जो मुकाम मैने
हासिल किया है, उसी का जिक्र है।
Currently there are no reviews available for this book.
Be the first one to write a review for the book Meri Jiwan Yatra.