You can access the distribution details by navigating to My pre-printed books > Distribution
सबसे पहले मैं अपने ईष्ट देव एवं दादाजी-दादीजी को नमन करता हूँ जिन्होंने आज मेरा एक और सपना पूर्ण करवाया है !
मेरी यह प्रथम पुस्तक मेरे पिता एवं माता को समर्पित है !
मेरे जीवन पर, मेरे व्यव्हार पर, मेरे कर्म पर, मेरे रोम रोम पर, मेरे माँ व् पिताजी का अमिट असर है ! मेरे माता पिता ने हर प्रस्थिति में अपनी गृहस्थी को ईमानदारी के साथ जिया है, वो किसी से अपेक्षा नहीं रखते है, वो किसी से भेदभाव नहीं रखते है, मेरे माता पिता इस कलयुग में बेदाग सामाजिक जीवन, परिपुर्ण परिवारिक छवि लिए हुवे निरन्तर आगे बढ़ रहे है और हमें भी आगे बढ़ा रहे है ! वो मुझे ही नहीं बल्कि पुरे परिवार को आशा के सुत्र में में बांधे रखते है ! मेरे माता पिता धर्म, कर्म, संघर्षमय एवं सरल जीवन जीने की प्रेरणा देते है !
माता पिता के इसी तरह के उच्च विचारों से, संस्कारी पहरो से, आशाओ की लहरों से, प्रेरित होकर कई कविता रचनाएँ बन पड़ी है ! मेरी रचनाएं आपको प्रकृति विशेष, देश प्रेम, उत्सव, व्यंग्य और प्यार के रंगो में नज़र आएगी ! इनमे कुछ कविताएं समाचार पत्रों एवं मासिक पत्रिकायों में प्रकाशित हो चुकी है !
हाँ, हर रचना के पीछे कुछ सोच छुपी होती है, कुछ कल्पनाएं दबी होती है, कुछ पंक्तियाँ भले मानुषो से प्रेरित होती है ! मेरी कुछ कविता लेख मेरी जीवन साथी श्रीमती सुनीता दाधीच (नीता) से भी प्रभावित है, आखिर प्यार का इजहार परिवार ही तो है ! भाई अरविन्द एवं बहन अंजु के परिवार का भी अच्छा साथ रहा है !
पाठको अब सब आपके लिए ! मेरी अभिलाषा है की आप पुस्तक पर, रचनवों पर आपके सुझाव जरूर भेजे ! मैं अपने मन से उन सब व्यक्तियों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझे अपने लेखन कार्य को आगे बढ़ाने को प्रेरित किया !
Re: मंजुषा (e-book)
Great collection of hindi poems. It have romantic, on nature, social messages in sweet tone. The theme of the book is great. All the writings are in very simple language but makes great impression.