You can access the distribution details by navigating to My pre-printed books > Distribution
इस पुस्तक में भारतीय बैंकिंग से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों मसलन इक्कीसवीं सदी की बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, महिला बैंक, वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता, वित्तीय स्थिरता, बैंकिंग में जोखिम, बैंकिंग के समक्ष उत्पन्न चुनौतियां, बासल-III समझौता इत्यादि पर निबंध लिखे गए हैं । यह पुस्तक हिन्दी भाषा में बैंक क्लेरिकल, बैंक पी.ओ. परीक्षाओं में भाग ले रहे अभ्यर्थियों के काम आएगी । इसके अलावा भी बैंकिंग क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए यह अत्यंत उपयोगी पुस्तक है ।
Re: भारतीय बैंकिंग पर निबंध (e-book)
इसमें विविध समसामयिक विषयों पर 16 निबंधों का एक संकलन है जो कि सरल व समझने योग्य भाषा में लिखे गए हैं । इस पुस्तक में बासल-।।।, नए निजी बैंकों का प्रवेश, वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता, वित्तीय स्थिरता इत्यादि अद्यतन विषयों पर निबंध शामिल हैं जिनका हिन्दी भाषा में उपलब्ध होना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त ही उपयोगी सिद्ध होगा । यह पुस्तक बैंकिंग व वित्तीय विषयों पर हिन्दी विषय में अच्छी पुस्तकों के अकाल को कम करने का एक प्रयास है ताकि अब तक हिन्दी भाषा से पृथक रहा बैंकिंग क्षेत्र हिन्दी भाषी प्रतिभाओं को आकर्षित करने में सफल हो सके ।