Description
जिंदगी में खुश रहने के लिए हमेशा बड़े काम या ढेरों पैसों की जरूरत नहीं होती।
कभी-कभी छोटी-सी सोच और छोटे-से काम भी हमें और हमारे आस-पास के लोगों को बड़ी खुशी दे सकते हैं।
सोचिए –
₹100 की मिठाई लेकर अचानक घर जाना और परिवार को खुश कर देना।
₹5 का बिस्किट लेकर किसी आवारा कुत्ते को खिलाना।
या बस 10 मिनट का समय निकालकर दादा-दादी से बातें करना।
ये निवेश (Investment) बहुत छोटे होते हैं,
लेकिन इनके उपलब्धि (Achievement) बहुत गहरी होती है।
ये दिल में ऐसी खुशी और सुकून छोड़ जाते हैं जो किसी महंगी चीज़ से नहीं मिल सकती।
इस किताब का उद्देश्य यही है –
आपको ये सिखाना कि
छोटे-छोटे निवेशों से कैसे जिंदगी में ढेर सारी सच्ची खुशियाँ पाई जा सकती हैं।
इस eBook में आपको 20 ऐसे प्यारे और आसान निवेश मिलेंगे,
जिन्हें कोई भी –
लड़का या लड़की, छोटा या बड़ा, अमीर या गरीब – अपनी जिंदगी में कर सकता है।
और इनका असर सिर्फ दूसरों की जिंदगी पर नहीं,
बल्कि आपके दिल और आत्मा पर भी होगा।
आइए,
इन 20 छोटे-छोटे निवेशों की खूबसूरत यात्रा पर साथ चलते हैं।
शायद इनमें से एक निवेश ही आपकी जिंदगी का नजरिया बदल दे।
लेखक परिचय – मिस्टर भाट
मेरा नाम मिस्टर भाट है और मेरा जन्म 21 जुलाई 2000 को जयपुर, राजस्थान में हुआ। मेरा पता – 41, शास्त्री नगर, जयपुर, राजस्थान, भारत (302016) है।
मुझे लेखन की कला बचपन से ही आकर्षित करती रही है। पहली बार वर्ष 2013 में, जब उत्तराखंड में भयंकर बाढ़ आई थी और प्रकृति के प्रकोप ने सभी को झकझोर दिया था, उस समय मैंने अपनी 13 साल की उम्र में एक कविता लिखी। उस कविता को स्कूल में खूब सराहना और पुरस्कार मिले। तभी से कविताएँ, कहानियाँ और लेखन मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए।
स्कूल के दिनों में मेरा अधिकतर समय लाइब्रेरी में बीतता था, जहाँ मैं विज्ञान, इतिहास, पंचतंत्र, विक्रम-बेताल, अकबर-बीरबल, अरेबियन नाइट्स, सिंधबाद और कई अन्य प्रेरणादायक किताबें पढ़कर कहानियाँ लिखने का अभ्यास करता। धीरे-धीरे मेरा कमरा ही एक छोटी लाइब्रेरी बन गया।
2018 में मैंने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की शुरुआत की और 2 साल इस क्षेत्र में काम करते हुए जीवन और लोगों को समझने की कला सीखी। इसके बाद मैंने अपने शौक और हुनर को प्रोफेशन में बदलने का निर्णय लिया।
मेरी स्किल्स और प्रोफेशनल अनुभव:
डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग
कंटेंट राइटिंग और कॉपीराइटिंग
ब्लॉग आर्टिकल और ईबुक लेखन
वेबसाइट निर्माण और मैनेजमेंट
फाइनेंशियल प्लानिंग और कंसल्टेंसी
वीडियो कंटेंट क्रिएशन (YouTube)
गाने और कविताएँ लिखना
रिसर्च और क्रिएटिव राइटिंग
मेरा विश्वास है कि लेखन सिर्फ शब्दों का खेल नहीं, बल्कि विचारों और भावनाओं की गहराई को दुनिया तक पहुँचाने का एक जरिया है। रिसर्च और रचनात्मकता मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं, और इन्हीं के बल पर मैं किसी भी विषय पर बेहतरीन और प्रभावशाली सामग्री तैयार कर सकता हूँ।