You can access the distribution details by navigating to My pre-printed books > Distribution
समाज के हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि लेखक होना अब कोई गौरव की बात नहीं रह गई है , पर अपने को स्थापित करने के लिए संघर्ष के शुरुआती दौर में लेखन के इस गुण को मैं कभी-कभी अपने ख़ाली समय के उपयोग हेतु, आय का माध्यम ज़रूर बना लिया करता था और उसी से उपजे कुछ परिणाम यहां संकलित रूप में प्रस्तुत हैं।
यह परिणाम कहानियों की श्रेणी में आते हैं या नहीं, मैं यह भी नहीं जानता पर मेरे विज्ञान-प्रेमी बाल-पाठकों के लिए मेरा यह माध्यम हमेशा उत्सुकता और जिज्ञासा लिए हुए रहा है, यह बात अवश्य है क्योंकि आइवर यूशिएल के छद्मनाम से रचित मेरा बाकी का सारा लेखन उन्हीं को तो समर्पित है।
Meree Baal Kahaaniyaa by Ravi Laitu Jee
One of the best book for everyone specially for children and youth. Stories which teaches you Indian Culture, love for nature, Science etc. (etc. as the list is endless) in these short stories in an amazing way. Hats off to the Writer.