You can access the distribution details by navigating to My pre-printed books > Distribution
प्रकृति की देन आयुर्वेद इतना प्रभावशाली है कि Allopathic कंपनियों के व्यापक प्रचार प्रसार के बावजूद आज आयुर्वेद पुनश्च अपना स्थान न सिर्फ भारत में ब्लकि विश्व के कई अन्य देशों में भी स्थापित करने में कामयाब हो रहा है । आयुर्वेद में ऐसी बहुत सी औषधि है जो बीमारी के मूल तत्व को नष्ट करता है , वह भी बिना किसी दुष्प्रभाव के , जबकि Allopathic Medicine केवल उन बीमारियों के इलाज पर अस्थायी राहत देने के लिए प्रयुक्त होता है । Allopathic दवाइयां पूरी जिंदगी खानी पड़ती है । इलाज के नाम पर । यह किसी हिंसक जानवर को खर्च करते हुए पालतू बना कर रखने जैसी बात हुई । यहीं वजह है कि आज Homeopathic भी आयुर्वेद का अनुसरण करने लगा है । होमिओपैथी की लगभग 80 प्रतिशत दवाइयों के घटक आयुर्वेद से लिया जा चुका है और बाजार में उन दवाइयों की खपत और कीमत बहुत तेजी से बढ़ने लगी है । Allopathic दवा कंपनियां भी आयुर्वेद के घटक को अपने Allopathic रेपर में बाजार में बेचने लगे हैं । दिल की बीमारी Coronary Artery Disease अर्थात हार्ट ब्लाकेज के लिए आयुर्वेद में सबसे प्रभावशाली घटक है अर्जुन । यहां अर्जुन के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया गया है ।
Currently there are no reviews available for this book.
Be the first one to write a review for the book ह्रदयामृत अर्जुना.