You can access the distribution details by navigating to My Print Books(POD) > Distribution
एक परिश्रमी और अनुशासित विद्यार्थी के रूप में आपका भी यह एक सामान्य अनुभव ही होगा, जैसा कि मेरा रहा है, कि कुछ विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम उनकी कड़ी मेहनत के अनुरूप नहीं आता जबकि कुछ विशेष विद्यार्थी, उतनी या अधिकांशतः उनसे कम मेहनत के बावजूद भी टॉप कर जाते हैं – मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर लेते हैं – प्रत्येक परीक्षा में सफ़ल हो जाते हैं। प्रस्तुत पुस्तक आपकी इसी समस्या का अनुभव आधारित एवं सुनिश्चित समाधान है।
प्रस्तुत पुस्तक आपको निम्नलिखित प्रश्नों का अनुभवसिद्ध एवं सुनिश्चित समाधान देगी:
1) परीक्षाओं में अपेक्षित सफ़लता कैसे प्राप्त की जाए?
2) स्मार्ट उद्देश्य कैसे तय किये जायें?
3) अपनी विचारधारा को टॉपर्स की सोच की तरह स्मार्ट कैसे
बनाया जाए?
4) पढ़ाई की स्मार्ट योजना कैसे बनाई जाए?
5) स्मार्ट स्टडी कैसे की जाए?
6) स्मार्ट नोट्स कैसे तैयार किये जायें?
7) अध्ययन और परीक्षाओं के दौरान स्मार्ट टाइम मैनेजमेंट कैसे
किया जाए?
8) पढ़ी हुई विषय सामग्री को कैसे स्मार्टली याद किया जाए?
9) स्मार्ट रिवीज़न कैसे किया जाए?
10) परीक्षायें स्मार्टली कैसे दी जायें?
11) मेरिट में आने के नियम क्या हैं?
12) अंततः परीक्षाओं में टॉप कैसे किया जाय?
मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि यह पुस्तक आप सभी विद्यार्थियों और परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु एक मार्गदर्शक सिद्ध होगी।
यदि आप अपनी अध्ययन सम्बन्धी किसी विशिष्ट समस्या का समाधान चाहते हैं या पुस्तक सम्बन्धी कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित सम्पर्क सूत्रों पर मुझसे सीधे सम्पर्क कर सकते हैं, मैं आपका सदैव ह्रदय से आभारी रहूँगा :
ई मेल आई डी : borntoppers@gmail.com
सदैव आपका मित्र
हितेन्द्र कुमार
Re: AAP BHI TOPPER BAN SAKTE HAIN... आप भी टॉपर बन सकते हैं...
I am a student of Mr. Hitendra and have even read the book.
He and his book both have taught me a lot, i really appreciate him and recommend the book to all.