You can access the distribution details by navigating to My pre-printed books > Distribution
₹ 130
बच्चे देश की धरोहर हैं । हमारे देश का निर्माण कैसे होगा और हमारा भविष्य कैसा होगा, यह बच्चों के पालन-पोषण तथा उनकी मानसिकता पर ही निर्भर करता है । माँ-बाप की सारी आशाएँ उन्ही पर टिकी रहती हैं । परन्तु आजकल का समाज बच्चों को क्या मूल्य दे रहा है, इस बारे में चिंतित होना आवश्यक है । एक तरफ एक्ल परिवारों का चलन, जिनमें नाना-नानी, दादा-दादी तथा अन्य रिश्तों का अभाव रहता है, तथा दूसरी तरफ किताबों का बोझ रहता है। माता-पिता भी अपने कामों में बहुत व्यस्त रहते हैं । फिर टेलीविजन का चलन । यह सब मिल कर बच्चों को सही दिशा दिखलाने के बजाय, राह भटका सकते हैं । उनको सही मूल्यों का ज्ञान कौन देगा ? उनके मन में उपजे कौतुहल का निदान कौन करेगा ? इस सब के बारे में आज के यंत्र-चालित जीवन में सोचने की किसको फुर्सत है । इसीलिये बच्चों के लिये साहित्य का अभाव है । यही बात मेरे मन को खटकती रहती थी । मैंने अपने मन को बच्चों के लिये ऐसी बाल-कविताओं की रचना की ओर लगाया, जिससे उनका मनोरंजन तो हो ही, उनके शिक्षाप्रद भी हों । इस ओर मेरा यह छोटा सा प्रयास है । प्रस्तुत संकलन में मैंने बाल-कविताओं द्वारा बच्चों को हमारे शाश्वत जीवन-मूल्यों के बारे में बताने की कोशिश की है । आशा है मैं अपनी कोशिश में कामयाब पाया जाऊँगा ।
Re: देश के बच्चे - मेरी कविताएँ (e-book)
आदरणीय डॉ अनिल चड्ढा जी का यह संकलन बहुत ही बढ़िया प्रयास है. इस की कविताएँ सुंदर, सरस और सलिल है. यह बच्चों के गुनगुनाने योग्य है. इस का स्वागत किया जाएगा. लेखक को बधाई इस संकलन हेतु.